
Dhanbad : गोविंदपुर जीटी रोड पर हथियार का भय दिखाकर कोलियरी क्षेत्र के वाहनों से डीजल चोरी और लूट करने वाले गिरोह के सदस्यों को धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से लोडेड पिस्टल सहित दो वाहन, दोनों वाहनों पर लदे करीब 80 लीटर डीजल तेल, वाहन से डीजल निकालने के उपकरण, दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
धनबाद डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने आज सोमवार को इस बताया कि पुलिस को काफी दिनों से इस गिरोह की सूचना मिल रही थी.
इसे भी पढ़ें:अनुबंध कर्मचारियों ने सरकार को समर्थन तो दिया है लेकिन सत्ता के सामने समर्पण नहीं कर किया है : महासंघ
बीती रात गुप्त सूचना मिली की एक सफेद स्विफ्ट डिजायर और बोलेरो में इस गिरोह के सदस्य केंदुआडीह से टुंडी की तरफ निकले हैं. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए लोहार बरवा के पास वाहन चेकिंग लगायी गयी. दोनों वाहनों का पीछा कर पुलिस ने दो अपराधियों को दबोचा गिरफ्तार किया. जबकी तीन अपराधी भागने में सफल रहे.
गिरफ्तार अपराधी की पहचान अंगद कुमार सोनकर और राजू सोनकर के रूप में हुई है. जिनके पास से लोडेड पिस्टल भी मिली है.
अपराधियों ने पूर्व में किये गये गोविंदपुर के जंगलपुर में हथियार के बल पर डीजल लूट की घटना में भी अपनी संलिप्तता को स्वीकार की है.
इसे भी पढ़ें:अविश्वसनीयः बंद खदान में चार दिनों से फंसे 4 लोग मौत को मात देकर आये बाहर