
Dhanbad : धनबाद के केंदुआडीह थाना क्षेत्र के बसेरिया 1 नंबर तालाब में बीते तीन दिन पूर्व डूबे बसेरिया ए बी सेक्शन के रहनेवाले 22 वर्षीय भोला भुईंया का शव मंगलवार सुबह एनडीआरएफ की टीम ने तालाब से निकालने में सफलता पा ली है.
Slide content
Slide content
इसे भी पढ़ें – रांची स्मार्ट सिटी : 278 एकड़ जमीन पर चिह्नित 52 प्लॉट्स की होगी नीलामी
लोगों ने किया था थाने का घेराव
तीन दिन से डूबे युवक का स्थानीय गोताखोरों के द्वारा काफी खोज बीन की गयी, लेकिन जब कोई सफलता नहीं मिली तो एनडीआरएफ को बुलाने के लिए परिजन व ग्रामीणों ने थाना का घेराव कर प्रदर्शन किया. तब जिला प्रसाशन ने दवेघर से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया.
सोमवार देर शाम एनडीआरएफ की टीम ने केन्दुआ थाना पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली और मंगलवार की सुबह तालाब पहुंच कर शव को निकाल कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं केन्दुआडीह पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गयी है. शव को देख परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
इसे भी पढ़ें – विधायक ढुलू महतो के समर्थक पर लगाया हमले का आरोप