
Dhanbad : कतरास थाना क्षेत्र के टांडा बस्ती में चार माह पहले दो परिवारों के बीच मारपीट की घटना हुई थी. जिसमें कई लोग घायल हो गये थे. घटना में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी थी. आरोप था कि महिला चार पहिया वाहन से कुचलकर महिला की हत्या की गयी. जिसे लेकर कतरास थाना में मामला भी दर्ज कराया गया था. हत्या के आरोप में 8 नामजद लोगों पर मामला दर्ज करवाया गया था. अब पुलिस पर आरोप है कि पुलिस दो लोगों को गिरफ्तार करने के बाद किसी की गिरफ्तारी नहीं कर रही है.

जिसे लेकर मृतक बुजुर्ग महिला के परिजनों ने कतरास थाना के बाहर धरना दिया. जिसमें सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गयी.
पुत्र प्रदीप महतो ने कहा कि उनकी मां की हत्या की गयी थी. मामले मे कुल आठ आरोपी हैं. जिसमें से केवल दो अभियुक्त महरू महतो व मनीष महतो को पुलिस ने गिरफ्तार किया. घटना के 4 माह बित जाने के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. परिजनों ने कहा कि अगर पुलिस 10 दिनों में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती तो पूरा परिवार पुलिस थाना के सामने आत्मदाह करेगा.
इसे भी पढ़ें : धनबाद की नई ग्रामीण एसपी रीष्मा रमेशन ने संभाला पदभार