
Dhanbad: बस्ताकोला लोडिग प्वाइंट से ट्रांसपोर्टिंग को लेकर जनता मजदूर संघ यानि सिंह मेंशन और बच्चा गुट यानि रघुकुल के समर्थकों के बीच भिड़ंत हो गई. दोनों ओर से 10 मिनट तक धक्का-मुक्की व तनातनी हुई.
बच्चा गुट के समर्थक ट्रांसपोर्टिंग रोकने का प्रयास कर रहे थे. जबकि, जमसं (सिंह मेंशन) के समर्थक ट्रांसपोर्टिग शुरू कराने का आमादा थे. दोनों गुटों के बीच हुई झड़प में जमसं गुट भारी पड़ा. इन लोगों ने जबरन एक हाइवा को लोडिग प्वाइंट ले जाकर लोड करा दिया. इससे बाद मामला भड़क गया. दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. तनाव और खूनी संघर्ष की संभावना को देखते हुए मौजूद सीआइएसएफ के जवानों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया. इसके बाद जमसं के समर्थक वापस लौट गए.
सूचना पाकर सिदरी के डीएसपी अभिषेक कुमार, डीएसपी मुख्यालय अरविद सिंह, झरिया थाना प्रभारी पंकज झा, धनसार थाना प्रभारी राज कपूर, बैंक मोड़ थाना, केंदुआडीह थाना, भूली, घनुडीह व बोर्रागढ़ ओपी की पुलिस के अलावा पुलिस लाइन से भी अतिरिक्त पुलिस बल पहुंचे. सीआइएसएफ भी काफी संख्या में आ गए. पुलिस अधिकारियों ने धरना पर बैठे लोगों से बातचीत की. झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के प्रतिनिधि आरके पाठक से मामले की जानकारी ली. आरके पाठक ने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी. आंदोलन जारी रहेगा. इधर, झरिया के सीओ प्रमेश कुशवाहा लोडिग प्वाइंट पहुंचे. बस्ताकोला कोलियरी के पीओ एके शर्मा से मामले की जानकारी ली.