
Dhanbad : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के अंतर्गत लॉ कॉलेजों का फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा 2 सालों से नहीं हुयी है. जिसे लेकर लॉ कॉलेज के छात्रों ने सोमवार को प्रदर्शन किया. छात्रों ने बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय पहुंचकर फर्स्ट सेमेस्टर का एग्जाम लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही विश्वविद्यालय के वीसी अंजनी श्रीवास्तव से मिलकर ऑनलाइन एग्जाम कराने की मांग की.

लॉ कॉलेज के छात्रों ने कहा कि 2019 में फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन हुआ था. 1 साल के सेमेस्टर कोर्स का 2 साल हो गया पर एग्जाम नहीं हो पाया है. इसे लेकर वीसी से मिलकर ऑनलाइन या किसी भी माध्यम से फर्स्ट सेमेस्टर का एग्जाम लेने की मांग कर रहे हैं.
प्रदर्शन कर रहे धनबाद लॉ कॉलेज के छात्र अभिषेक विश्वकर्मा ने कहा कि हम लोग वीसी से मांग करते हैं कि ऑनलाइन या किसी भी माध्यम से एग्जाम लिया जाए या प्रमोट किया जाए.