
Dhanbad : सोमवार धनबाद में भी 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों को कोरोना टीका लगाना शुरू किया गया. सोमवार को धनबाद के 22 स्कूल सहित दो स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण किया गया. जिले में बनाये गए कुल 24 सेंटरों में इसकी शुरुआत हुई. टीकाकरण केंद्र पर आधे घंटे के लिए ऑब्जर्वेशन रूम भी बनाया गया.
प्राण जीवन एकेडमी स्कूल में वैक्सीनेशन के शुभारंभ के मौके पर सिविल सर्जन डॉ.एसके कांत, कोरोना टीकाकरण के नोडल ऑफिसर डॉ विकास राणा समेत कई लोग मौजूद रहे. इस अवसर पर किशोर किशोरियों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने के लिए आसमान में गुब्बारा छोड़ा गया.
इसे भी पढ़ें:BIG NEWS : रणजी ट्रॉफी मैच से पूर्व कोरोना का कहर, मुंबई के शिवम दुबे समेत बंगाल के कई खिलाड़ी संक्रमित
सिविल सर्जन ने बताया टीकाकरण को लेकर बच्चों में काफी उत्साह है. किशोर किशोरियों को केवल कोवैक्सीन लगाई जाएगी.
इससे पहले डीएवी कोयला नगर प्रांगण में टीकाकरण केंद्र बनाया गया. यहां 15 से 18 वर्ष के बीच के 250 किशोर किशोरियों को टीका लगाया जाये इसका लक्ष्य रखा गया.
इसे भी पढ़ें:BREAKING : झारखंड में शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे, जानें कौन-कौन सी पाबंदियां लगायी गयीं
स्कूल से सर्टिफिकेट पर टीकाकरण की सुविधा
स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने बताया कि किशोर किशोरियों को टीकाकरण के लिए स्कूल से सर्टिफिकेट जरूरी है अथवा उनका आधार कार्ड भी मान्य होगा. उन्होंने बताया कि जिनका जन्म 2005, 2006 और 2007 के बीच हुआ है, उन्हें ही टीकाकरण किया जा रहा है. ऐसे बच्चे 15 से 18 वर्ष के बीच के हैं.
इसे भी पढ़ें:बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सहित परिवार के कई लोग कोरोना संक्रमित, कुल 18 लोग पॉजिटिव