
Dhanbad: धनबाद जिले में बाघमारा थाना क्षेत्र के जमुनिया पुल के समीप केशरगढ़ जाने वाले रास्ते में बाइक सवार तीन अपराधियों ने दिनदहाड़े बीसीसीएल कर्मी अपूर्व बनर्जी के साथ हथियार के बल पर लूटपाट, मारपीट की घटना को अंजाम दिया है.
बीसीसीएल कर्मी केशरगढ़ के रास्ते ब्लॉक दो हाजरी घर जा रहा था. इसी दौरान बाइक में सवार तीन अपराधी कर्मी के साथ मारपीट करते हुए बाइक,नगद को लूटकर फरार हो गया. अपराधियों के पास हथियार भी था. घटना के बाद भुक्तभोगी बीसीसीएल कर्मी बाघमारा थाना में शिकायत किया. पुलिस घटनास्थल पहुच जांच पड़ताल कर रही है.
इसे भी पढ़ें :Shocking Report: फ्रांस के कैथोलिक चर्च में 3,30,000 बच्चों को बनाया गया हवस का शिकार


वहीं भुक्तभोगी बीसीसीएल कर्मी अपूर्व बनर्जी ने कहा कि प्रतिदिन केशरगढ़ के रास्ते ब्लॉक दो ड्यूटी के लिये जाया करता है. आज जैसे ही जमुनिया पुल को पार कर केशरगढ़ वाले रास्ते में अपने बाइक से पहुंचा तो पीछा कर रहे बाइक में सवार तीन युवकों ने उसे धकेल कर गिरा दिया जिससे उसे चोट भी आयी.


इसके बाद एक युवक उसके बाइक को उठाने लगा. उसे लगा कि नशे में युवक होगा, गलती हो गयी तो उसके बाइक को उठा दे रहा है. लेकिन अपराधी युवक उसके बाइक को लेकर भागने लगा. वह हल्ला करने लगा.
इसे भी पढ़ें :हेमंत की शिकायतों पर केंद्र गंभीर- नीति आयोग, कोयला, ऊर्जा और जल शक्ति मंत्रालय से होगी वार्ता, 7 अक्टूबर तक मांगा प्रपोजल
हल्ला करने पर दो साथी अपराधी युवकों ने उसे मारपीट करते हुए शांत रहने कहा. हथियार निकाल दिया, जिसके बाद वह चुप हो गया. उसके पॉकिट में रखे तीन हजार रुपये भी लूट लिये. मोबाइल भी लूटने वाले थे कि कुछ लोग उधर से गुजर रहे थे जिसके बाद तीनों अपराधी बाइक व नगद को लेकर फरार हो गया.
किसी अपराधी ने नकाब नही लगाया था.लेकिन वह किसी को नही पहचानता है. शिकायत करने पर घटनास्थल लेकर आई पुलिस जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें :BREAKING : महागठबंधन में पड़ी दरार, कांग्रेस दोनों सीटों से उतरेगी उम्मीदवार