
Dhanbad: धनबाद पुलिस ने झरिया थाना क्षेत्र के एना इस्लामपुर में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक बड़े साइबर क्राइम गिरोह का खुलासा किया है.
बताया जा रहा है कि धनबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए साइबर क्राइम से जुड़े 25 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है.
बड़े साइबर गिरोह का खुलासा होने की पुष्टि धनबाद एसपी कौशल किशोर ने की है. हालांकि इस बारे में अधिक जानकारी देने से उन्होंने इंकार कर दिया.
उन्होंने कहा कि मामले की पूरी तरह से जांच पड़ताल चल रही है, जांच के बाद ही विस्तृत जानकारी दी जायेगी.
इसे भी पढ़ें – रांची निर्भया केस: हत्या के आरोपी राहुल को CBI कोर्ट ने दी फांसी की सजा
अमेरिका जैसे देशों के बैंक खातों को भी निशाना बनाया जा रहा था
मिली जानकारी के अनुसार इस गिरोह के सदस्य बड़े कमरे में बैठ कर ऑनलाइन ठगी का काम करते थे. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रारंभिक जांच में करोड़ों की ऑनलाइन ठगी की बात सामने आयी है.
यह ठगी न सिर्फ भारत के विभिन्न प्रदेशों के बैंक खातों के माध्यम से की जा रही थी, बल्कि चीन और अमेरिका जैसे देशों के बैंक खातों को भी निशाना बनाया जा रहा था.
इसे भी पढ़ें – इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने #CAA को अनैतिक करार दिया, माकपा ने NRC वापस लेने की बात कही
हर महीने 250 करोड़ की कर रहे थे ठगी
गिरोह द्वारा प्रतिमाह करीब 250 करोड़ की ठगी की जा रही थी. इस ठगी में 21 लोगों की मिलीभगत है. साइबर के जरिए यूएसए और चीन जैसे देशों के साथ ही देश के हैदराबाद व कोलकाता सहित कई राज्य के लोगों से ठगी की जा रही थी.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई है कार्रवाई
मिली जानकारी के अनुसार धनबाद एसएसपी कौशल किशोर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शनिवार सुबह एना इस्लामपुर में छापेमारी की.
25 से ज्यादा लोग एक कमरे में बैठ कर कंप्यूटर व अन्य उपकरणों के माध्यम से ऑनलाइन बैंक ठगी के गोरखधंधे में लिप्त थे.
वे लोग पुलिस को देखते ही भागने लगे. पुलिस ने सभी को पकड़ लिया. इसके बाद वरीय पुलिस अधिकारियों को सूचना दी गयी.
इसे भी पढ़ें – #Survey: देश में 2.20 करोड़ लोग पीते हैं गांजा