
Dhanbad : महुदा रेलवे स्टेशन बुकिंग काउंटर के समीप आरपीएफ महुदा व क्राइम बांच आद्रा के संयुक्त छापेमारी में दो लोगों को टिकट की दलाली करते हुए पकड़ा गया. इन दोनों के पास से रेलवे का तत्काल टिकट व मोबाइल बरामद हुआ है.
पकड़े गये लोगों में राधानगर महुदा निवासी सुनिल कुमार महतो व रानीबाजार कतरासगढ़ निवासी जयकान्त मोदी शामिल है. दोनों को गिरफ्तार कर आरपीएफ पोस्ट महुदा ले जाया गया, जहां से आवश्यक कागजी कारवाई कर दोनों अभियुक्तों को रेलवे कोर्ट धनबाद भेज दिया गया. बता दें कि आए दिन इस तरह की घटनाएं घटते रहती है. दलालों की संख्या लगतार बढ़ती गई है.
छापेमारी का नेतृत्व आरपीएफ निरिक्षक प्रभारी एके सिंह, सहायक उपनिरिक्षक मनोज कुमार दास, पशुपति कुमार राय तथा कॉइम ब्राच आद्रा के सहायक उपनिरिक्षक संजय कुमार कर रहे थे.


इसे भी पढ़ें : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे धनबाद, बिजली-पानी की समस्या को लेकर DC के साथ की मेराथन बैठक



