
Dhanbad : निरसा थाना अंतर्गत डीएम सिरामिक कोल भट्ठा में मंगलवार को एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में संयुक्त छापेमारी की गई. जिसमें दो साइकिल सहित 10 टन कोयला जब्त किया गया. जब्त कोयले को ईसीएल मुगमा एरिया के सुपुर्द कर दिया गया है.
एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि डीएम सिरामिक में साइकिल के माध्यम से चोरी का कोयला ले जाया जा रहा है. उसी गुप्त सूचना के आधार पर निरसा पुलिस, सीआईएसएफ एवं ईसीएल की टीम की संयुक्त छापेमारी में फैक्ट्री के अंदर से दो साइकिल एवं 10 टन अवैध कोयला बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें :योगी आदित्यनाथ के दफ्तर पहुंचा कोरोना, सीएम के खुद को किया आइसोलेट
