
Dhanbad : झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की अधिकारिक घोषणा होनी अभी बाकी है. इस साल भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नहीं होंगे. इसके संकेत राज्य के अल्पसंख्यक एवं पर्यटन विकास मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने सोमवार को गिरीडीह आगमन पर दिए हैं. इस बीच मतदाता सूची के प्रकाशन से लेकर उसमें त्रुटि सुधार सहित अन्य सरकारी प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है. वहीं उम्मीदवारों ने भी अपनी तैयारियों की रूपरेखा बनानी शुरू कर दी है.
ताजा जारी सूची के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में महिलाओं और युवाओं की संख्या में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है. पिछले चुनावों की तुलना में इस बार महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों की तुलना में 12072 बढ़ी है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 2015 के 520594 से 21865 की बढ़त के साथ 542459 हो गई है, तो महिलाओं में 33937 की वृद्धि के साथ यह संख्या 453259 से 487196 हो गई है.
सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी गोविदपुर और बलियापुर प्रखंड में तो सबसे कम एग्यारकुंड में दर्ज की गई है. गोविदुपर और बलियापुर में क्रमश: 16657 एंव 14294 और एग्यारकुंड में 1320 मतदाता बढ़े हैं. वैसे सबसे ज्यादा मतदाता के मामले में बाघमारा प्रखंड 233936 मतदाता के साथ सबसे ऊपर है, तो धनबाद सदर 22723 सबसे निचले पायदान पर है. जबकि तोपचांची में महिला मतदाताओं ने पुरुषों की तुलना में ओवरआल बढ़त बना रखी है, यहां 60623 पुरुषों की तुलना में 64425 महिला मतदाता हैं.


10 प्रखंडों को मिलाकर कुल 13 ट्रांसजेंडर मतदाता


वहीं सभी 10 प्रखंडों को मिलाकर कुल 13 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. जिनमें तोपचांची में चार, गोविदपुर में छह और बाघमारा, कलियासोल के अलावा एग्यारकुंड में एक ट्रांसजेंडर मतदाता हैं.