
Dhanbad: पश्चिम बंगाल में पिछले चार दिनों से जारी जूनियर डॉक्टरों के आंदोलन की आग अब कोयला राजधानी धनबाद समेत देश के दूसरे हिस्सों में भी फैलने लगी है. पड़ोसी राज्य के डॉक्टर्स के समर्थन में पीएमसीएच के चिकित्सक भी एक दिन की पेन डाउन हड़ताल पर हैं.
पश्चिम बंगाल में डॉक्टरो के साथ हुई घटना के बाद देश के कई अन्य हिस्सों से भी उनके आंदोलन को समर्थन मिल रहा है.
इसे भी पढ़ेंःदवा बिन मर रहे मरीज, पानी-बिजली की समस्या से लोग त्रस्त और सिस्टम योगा कार्यक्रम में व्यस्त






इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भी अब हड़ताली डॉक्टरों के समर्थन में आगे आ गया है और वहीं आज पूरे देश में हमले का विरोध कर रहा है. इसबीच इस हड़ताल की वजह से पश्चिम बंगाल में कई मरीजो की मौत हो चुकी है. जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं.
ठप रही ओपीडी सेवा
धनबाद के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच में इमरजेंसी और वार्ड में डॉक्टरों ने मरीजों का इलाज जारी रखा. जबकि हड़ताल के कारण आउटडोर सेवा पूरी तरह प्रभावित रही.
देशव्यापी विरोध क़ो लेकर पीएमसीएच के डॉक्टर्स ने कॉलेज के प्रांगण में बैठक की. जिसमें जिले के कई डॉक्टर ने भाग लिया.
डॉक्टरों ने कहा कि बंगाल, झारखंड या देश के किसी हिस्से में डॉक्टरों को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया नहीं करायी गयी तो वो अपना काम कर पाने में असमर्थ रहेंगे.
इसके लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार को समय-समय पर अवगत कराया जाता रहा है. बंगाल की घटना को देखते हुए अगर जल्दी सरकार निर्णय नहीं लेती है तो आंदोलन को और आगे चलाया जाएगा.
इसे भी पढ़ेंःदिल्ली तक पहुंची प. बंगाल के हड़ताली डॉक्टरों की गूंज, मरीज हलकान