
धनबाद : चिरकुंडा थाना क्षेत्र के डुमरकुंडा दक्षिण पंचायत के बाउरी बस्ती के 50 वर्षीय तपन बाउरी का शव बुधवार को पास के ही राय तालाब में पाया गया. सूचना पर चिरकुंडा पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि तपन की मौत तालाब में डूबने के कारण हुई है.
इसे भी पढ़ें: राजधानी रांची के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लहलहा रही अफीम की खेती
जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व ही तपन बाउरी की बेटी की शादी हुई थी. मंगलवार को बेटी की ससुराल में पार्टी था जिसमें परिवार के सभी लोग गए हुए थे तपन घर में अकेले थे. घटना के पिछे मृतक का शराब के नशे होना बताया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: नंदीग्राम में चुनाव प्रचार में ममता के पैर में आई चोट, दीदी का आरोप ‘जानबूझकर कुचलने की कोशिश की गई’