
Dhanbad: निरसा अनुमंडल के कालूबथान ओपी क्षेत्र बांदरचुआ के सालबोना में कोयले का अवैध डिपू माफियाओ द्वारा चलाया जा रहा है. गुरुवार को निरसा एसडीपीओ ने नेतृत्व में निरसा पुलिस ने रामकनाली समीप NH19 पर अवैध कोयला लदा ट्रक संख्या JH02 AN 9342 को पकड़ा.
जानकारी के मुताविक उक्त डिपू मंटू यादव नामक युवक द्वारा चलाया जाता है. डिपू में अवैध कोयला स्टॉक का कारोबार जिलाप्रशासन से चोरी चुपके किया जा रहा था. निरसा एससीपीओ पी एस खेरवार को गुप्त सूचना मिली कि कालूबथान बांदर चुआ स्थित मांं काली कोल डिपू से कोयला लोड ट्रक निकला है. जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही की है. और ट्रक को जब्त कर थाने ले गयी.
मालूम हो कि कालूबथान ओपी क्षेत्र के कई जंगलो में माफियाओ द्वारा अवैध डिपू संचालित किया जा रहा है. हालांकि पुलिस और सीआईएसएफ टीम लागातर छापेमारी कर कोल माफियाओ पर कार्यवाही कर रही है. लेकिन पुलिस को चकमा देकर कारोबारी कोल डिपो से ट्रक में कोयला भेजने का काम तिरपालों से ढक कर कर रहा है.
मामले में निरसा थाना प्रभारी दिलीप यादव ने कहा मालिक चालक पर एफआईआर दर्ज की गयी है. जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: धनबाद: सभी अंचल अधिकारियों को अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश