
Dhanbad : भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) के स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री विनय सिन्हा शिरकत करेंगे. रविवार को आज धनबाद जिला की बैठक में 23 जुलाई को भारतीय मजदूर संघ के स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री विनय सिन्हा के धनबाद आगमन को लेकर व्यापक चर्चा हुई.
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बलदेव महतो ने की. कार्यक्रम कोयला नगर में करने का निर्णय हुआ. सभी सदस्यों ने इस कार्यक्रम को सफल करने के लिए संकल्प लिया.
इसे भी पढ़ें : लामू : पांकी में झोलाछाप डॉक्टर ने फिर ली महिला की जान, शव लेकर परिजन पहुंचे थाने
बैठक में जिला के उपाध्यक्ष मोहर महतो, कोल महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र सिंह, संगठन मंत्री मुरारी तांती, केनरा बैंक के डीके सिंह अखिल भारतीय कृषि ग्रामीण मजदूर महासंघ के प्रवीण झा, सीएमपीएफ के अध्यक्ष चंद्र भूषण प्रसाद, महामंत्री रमेश दास, जिला के सह मंत्री समीर रामकुमार साहू, कार्यालय मंत्री दयानंद पासवान, कोषाध्यक्ष, सुभाष सिंह, धर्मजीत चौधरी, जिला मंत्री आदि उपस्थित हुए.


इसे भी पढ़ें : राज्य स्तरीय वुशू प्रतियोगिता में गिरिडीह के अभिषेक ने जीता कांस्य पदक

