
Dhanabd : धनबाद थाना में पदस्थापित मुंशी (साक्षर आरक्षी) प्रेम सिंह की रविवार को सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी. वह बाइक से बिहार के औरंगाबाद जा रहे थे.
प्रेम सिंह धनबाद शहर से निकले ही थे कि बरवाअड्डा के पास जीटी रोड पर सड़क दुर्घटना हो गयी. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उन्हें घटना स्थल से उठाकर नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी. मृत्यु के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ेंः Corona के खिलाफ केजरीवाल सरकार की तैयारी, 20 हजार एक्स्ट्रा बेड तैयार करने के आदेश


पलामू के थे मृतक


प्रेम सिंह झारखंड के पलामू के रहने वाले थे. वे अपनी भगीनी की शादी में शामिल होने के लिए रविवार सुबह बाइक से धनबाद से औरंगाबाद के लिए निकले थे. प्रेम सिंह के निधन की खबर मिलते ही धनबाद पुलिस परिवार में शोक की लहर दौड़ गयी.
वहीं पुलिस लाइन में मुंशी प्रेम कुमार सिंह के पार्थिव शरीर को अंतिम सलामी दी गयी. इसके बाद उनके शव को पैतृक गांव हरिहरगंज भेज दिया गया. एसएसपी अखिलेश वी वारियार,सिटी एसपी आर रामकुमार, ग्रामीण एसपी अमित रेणु समेत जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
एसएसपी अखिलेश वी वारियर ने शोकाकुल परिवार को हर सम्भव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है.
इसे भी पढ़ेंः Jio Platforms में एल कैटरटॉन व TPG ने 6,441.3 करोड़ में खरीदी 32% हिस्सेदारी