
Dhanbad : झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस से धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने राजभवन में मुलाकात की. राज्यपाल को विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (BBMKU) की स्थिति से अबगत कराते हुए सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि काफी दिनों से विनोद विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (BBMKU) में कुलपति का पद खाली है. कोई स्थाई कुलपति नहीं है. जिससे शिक्षण कार्य बाधित हो रहा है.
सांसद ने जल्द से जल्द विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति देने की मांग की. राज्यपाल ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही कुलपति की नियुक्ति हो जाएगी.
राज्यपाल ने सांसद को जानकारी देते हुए बताया कि सर्च कमेटी की दो बैठक हो गयी है. अंतिम बैठक होने वाली है. शीघ्र ही विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (BBMKU) में स्थाई कुलपति की नियुक्ति हो जाएगी.


इसे भी पढ़ें : पंचायत चुनाव 2022 : बलियापुर, कलियासोल व एगारकुंड में 74.14% वोटिंग

