
Dhanbad :रविवार की सुबह झरिया थाना क्षेत्र के सब्जी पट्टी में मोबाइल चोरी करते एक युवक रंगे हाथ पकड़ाया. वहीं उसके साथ आये अन्य 5 साथी भागने में सफल रहे. स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़कर झरिया थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है.
इसे भी पढ़ें :आंदोलन : 15 मार्च से लगातार पांच दिन राज्य के पारा शिक्षक घेरेंगे विधानसभा
घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक व्यवसायी रविवार को सब्जी मंडी से सब्जी खरीदने के लिए आए हुए थे. इस दौरान एक युवक उनके पॉकेट के आगे थैला रखकर धीरे- धीरे मोबाइल खींच रहा था. इसी दौरान व्यवसायी ने युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया. यह देखते ही वहां आसपास खड़े पांच अन्य युवक भागने लगे.
इसे भी पढ़ें :लोडेड कट्टा के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
वही लोगों ने जब युवक से पूछताछ शुरू की तो इस दौरान युवक भागने लगा. स्थानीय लोग सभी युवकों के पीछे भागे जिसमे एक को खदेड़ कर पकड़ लिया. वहीं अन्य 5 युवक भागने में सफल रहे. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना झरिया पुलिस को दी. सूचना मिलते ही झरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अपने साथ थाने ले गई.
वहीं मोबाइल चोर से पूछे जाने पर वह अपना पता साहिबगंज बता रहा था. स्थानीय लोगो ने बताया कि कुछ दिनों में सब्जी पट्टी से 50- 60 मोबाइल की चोरी हुई है.