
Dhanbad : एक महिला ने पुष्पांजलि डेकोरेटर के मालिक सत्यम मालाकार पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पुष्पांजलि डेकोरेटर के मालिक सत्यम मना करने के बावजूद कई प्रलोभन देकर एक लड़के के साथ उसका विवाह करा दिया. जिसके बाद पिछले 5 सालों से उसका यौन शोषण कर रहा है.
लड़की धनबाद की दुहातांड धनबाद की रहने वाली है. उसका विवाह पटना बिहार के रहने वाले लड़के से करवाया गया था. पीड़िता ने महिला थाने में सिकायत की है कि सत्यम मालाकार धोखे से बिहार के एक लड़के से शादी करवा दिया उसका यौन शोषण कर रहा है. वो उसके साथ मारपीट भी करता है.
इसे भी पढ़ें : जानिए कौन है वो कोयला माफिया जिसकी 170 करोड़ की संपत्ति हुई जब्त
