
Dhanbad : धनबाद के निरसा स्थित एमपीएल (मैथन पावर लिमिटेड) के मुख्य गेट पर झामुमो नेता अशोक मंडल और एमपीएल विस्थापित मोर्चा के सचिव राम रंजन मिश्रा के नेतृत्व में गुरुवार को धरना दिया.
इस दौरान दर्जनों की संख्या में पुरुष तथा महिला विस्थापितों ने मुख्य गेट को पूरी तरह से जाम कर दिया. इससे एमपीएल में आवागमन बाधित हो गया.
मोर्चा के सचिव राम रंजन मिश्रा ने बताया कि एमपीएल द्वारा पूर्व में भी किये गये धरने के बाद मात्र आश्वासन देकर धरना समाप्त करवा दिया गया था. लेकिन, उसके बाद किसी भी मांग को आज तक पूरा नहीं किया जाता है.
वर्तमान में एमपीएल द्वारा बाहर से हजारों मजदूरों को लाकर एमपीएल का मेंटेनेंस का कार्य करवाया जा रहा है, पर यहां के स्थानीय मजदूरों को रोजगार से वंचित रखा जा रहा है, जिसे एमपीएल विस्थापित मोर्चा बर्दाश्त नहीं करेगा.