
Dhanbad : तोपचांची के गणेशपुर गांव में बीती रात करीब 22 की संख्या में जंगली हाथियों ने उत्पात मचाया. जिससे ग्रामीणों में काफी दहशत का माहौल बना हुआ है. बता दें कि लगभग 1 सप्ताह से धनबाद जिले के टुंडी प्रखंड, पूर्वी टुंडी प्रखंड और तोपचांची प्रखंड के गांव में हाथियों का उत्पात देखने को मिला है.
हाथियों ने 1 सप्ताह में कई घरों को ध्वस्त किया है. जबकि कई किसानों की फसल को भी बर्बाद किया जा चुका है. बीती रात भी करीब 22 की संख्या में जंगली हाथियों ने गणेशपुर गांव में उत्पात मचाया. जिसमें कई किसानों के फसल को हाथियों ने बर्बाद कर दिया.
ग्रामीणों की तरफ से गांव में हाथी आने की जानकारी वन विभाग को दी गयी. जिसके बाद वन विभाग के लोग पहुंचे और हाथियों को दूर तक भगाया.


इसे भी पढ़ें :Tokyo Olympic: हॉकी इंडिया के डेलिगेट्स के रूप में टोक्यो जायेंगे झारखंड कुश्ती के अध्यक्ष भोला नाथ सिंह



