Dhanbad : झऱिया के भौंरा थाना स्थित काली मेला के समीप बन्द ओपेन कास्ट खदान में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पाया गया. शव देखने से दो-तीन दिन पुराना प्रतीत होता है. भौरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है.
शव की शिनाख्त नहीं हुई
इस संबंध में मौके पर पहुंची पुलिस ने फिलहाल कुछ भी कहने से इनकार किया है. देखने से व्यक्ति की उम्र 50 वर्ष के आसपास लग रही है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं, इस घटना पर स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह के वक्त उक्त क्षेत्र से काफी दुर्गंध आ रही थी. इसके बाद उक्त स्थल पर जाकर देखा तो वहां एक व्यक्ति शव पड़ा था. अविलंब इसकी सूचना पुलिस को दी. स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि संभवतः कहीं और हत्या कर जुर्म छुपाने के लिए शव को बंद ओपेन कास्ट खदान में लाकर फेंक दिया गया. क्योंकि बन्द खदान को भरने का काम चल रहा है. जिसके कारण हत्यारे ने सोचा होगा कि मलबे के साथ साथ शव भी खदान में दब जायेगा. पर भराई का काम फिलहाल बन्द रहने की वजह से शव वहीं पड़ा पड़ा सड़ गया और दुर्गंध देने लगा. जिससे स्थानिए लोगों को शव की जानकारी मिली.