
Dhanbad : समाहरणालय के विभिन्न विभागों में शिकायत लेकर आने वाले लोगों के साथ नम्र व्यवहार करें उनकी समस्या को सुने, शिकायत प्राप्त कर उसकी पावती दें. उक्त निर्देश उपायुक्त संदीप सिंह ने गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में सभी शाखा प्रभारी, कार्यालय अधीक्षक, प्रधान लिपिक के साथ समीक्षा बैठक करने के दौरान दिया.
सभी को निर्धारित समय पर कार्यालय में उपस्थित रहने, उपस्थिति पंजी में आने का समय व मिनट दर्ज करने, सभी शाखा प्रभारियों को कर्मियों के बीच कार्य वितरण का स्पष्ट विवरण स्थापना शाखा को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. विभिन्न विभागों को नियमित और ससमय संचिका को पुट अप करने का निर्देश दिया.


इसे भी पढ़ें:BREAKING : राज्य सरकार ने पंचायत चुनाव को दी हरी झंडी


बैठक में फाइल लिस्ट, संचिका, स्टॉक रजिस्टर, आईटी एसेट्स, सूची प्रविष्टि, सर्विस बुक, आईटी इक्यूपमेंट की उपलब्धता व आवश्यकता सहित अन्य विषयों की समीक्षा की गई.
बैठक में डीपीओ महेश भगत, डीएसओ भोगेंद्र ठाकुर, विशेष कार्य पदाधिकारी सुशांत मुखर्जी, डीएसडब्ल्यूओ स्नेह कश्यप, डीपीआरओ ईशा खंडेलवाल, उप निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार पांडे, स्थापना उप समाहर्ता अमर प्रसाद, बंधु कच्छप सहित सभी शाखा के शाखा प्रभारी, कार्यालय अधीक्षक, प्रधान लिपिक उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें:रूस यूक्रेन युद्ध के बीच ब्रेंट क्रूड ऑयल 104 डॉलर प्रति बैरल के पार, भारत ने सस्ता तेल खरीदने के लिए उठाया ये कदम