
Dhanbad: बाघमारा में कोयला चोरों ने बीसीसीएल एरिया 01 के डेको आउटसोर्सिंग माइंस में CISF टीम पर पथराव कर दिया. शहर के बारोरा थाना क्षेत्र में शनिवार को कोयला तस्करों ने छापेमारी करने गई सीआइएसएफ की टीम पर पथराव कर दिया.

इस पथराव में सीआइएसएफ और जिला बल के छह से अधिक जवान घायल हो गए और कोयला चोरों ने सीआइएसएफ का एक वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिया. मौके से सीआइएसएफ की टीम और झारखंड पुलिस ने कोयला चोरों की दर्जनों बाइक को जब्त किया है.


इसे भी पढ़ेंःसांसद आदर्श ग्राम योजना: गांवों को गोद तो ले रहे राज्यसभा सांसद, लेकिन मंत्रालय को नहीं दी जा रही रिपोर्ट


कोयला चोरी की सूचना पर गई थी CISF की टीम
सीआइएसएफ को सूचना मिली थी कि धनबाद जिले के बरोरा थाना क्षेत्र स्थित बीसीसीएल के डेको आउटसोर्सिंग में कोयला की चोरी हो रही है. इसी सूचना के आधार पर शनिवार सुबह सात बजे सीआइएसएफ की टीम झारखंड पुलिस के साथ वहां कार्रवाई करने पहुंची.

कोयला तस्करों ने इस दौरान पुलिस की टीम पर पथराव करना शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई की और तीन कोयला तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस कर रही पूछताछ
CISF की टीम पर पथराव करने के बाद पुलिस ने जिन तीन कोयला तस्करों को गिरफ्तार किया है, सभी से पूछताछ की जा रही है. यह जानने का प्रयास कर रही है कि चोरी का कोयला कहां खपाया जाता है और इसका मुख्य सरगना कौन है.पुलिस ने मौके से 15 बाइक,तीन साइकिल को जब्त कर लिया है.
इसे भी पढ़ेंःपुलवामा में गणतंत्र दिवस से पहले जैश आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़, तीन को सेना ने घेरा