
Dhanbad : कोरोना संक्रमण काल में की गयी वेतन कटौती के विरोध में CMPF कर्मचारी संगठन व बीएमएस के बैनर तले बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी खयाल रखा गया.
इसे भी पढ़ेंः चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा- चीन सीमा पर हालात ‘सामान्य’ बनाने के लिए उठा रहा कदम
मीडिया से बात करते हुए बीएमएस संयोजक रमेश चंद्र दास ने बताया कि सीएमपीएफ कमिश्नर ने कोरोना संक्रमण काल में सभी कर्मियों का वेतन घटा दिया है. जो कि श्रम कानूनों का उलंघन है. लम्बे अरसे के आंदोलन के बाद पिछले एक वर्ष से कर्मचारियों को बढ़ा हुआ वेतन मिल रहा था. लेकिन कमिश्नर ने मनमानी करते हुए वेतन घटा कर पेमेंट भेजना शुरू किया है.


इसे भी पढ़ेंः पलामू: होम क्वारेंटाइन बेटे के अंतिम संस्कार के बाद पिता की मौत, 24 घंटे में दो मौत से गांव में हड़कंप




कहा कि इसी के विरोध में कर्मियों ने आंदोलन किया है. अगर कमिश्नर ने तानाशाही रवैये को नहीं छोड़ा और वेतन कटौती से बाज नहीं आये तो हम सभी उग्र आंदोलन करेंगे. जिसकी जवाबदेही कमिश्नर की होगी.
इसे भी पढ़ेंः अंधविश्वास की इंतहाः कोरोना भगाने के लिए देवी की पूजा, 400 बकरों की बलि