
Dhanbad : कोयलांचल में सरकारी अनाज की कालाबाजारी रुकने का नाम नहीं ले रही है. तीसरा पुलिस ने चावल से लोड एक वैन को पकड़ा है. तीसरा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ब्लू वैन में चावल लोड हो कर आ रहा है. जिसके बाद पुलिस ने वैन को पकड़ा जिसमें 17 बोरी चावल लोड था.
आपको दें कि वाहन में लगा नंबर भी फर्जी है. जब्त किया गया चावल घुवाडीह के चावल मुन्ना बरनवाल और मनईटांड़ के विजय साव का है. जिनपर इससे पहले भी कई थानों में चावल तस्करी का मामला दर्ज है.
मुन्ना बरनवाल के गोदाम में डीएसपी ने छापेमारी कर भरी मात्र में चावल जब्त किया था. बताया जाता है कि इसमें स्थानीय पुलिस और कई पीडीएस दुकानदारों की भी मिलीभगत रहती है.


इसे भी पढ़ें :शादी से पहले ही टूट गयी सिद्धार्थ शुक्ला – शहनाज गिल की जोड़ी, शहनाज की हालत खराब



