
Dhanbad: धनबाद जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार शुक्रवार को धनबाद-साहेबगंज रोड पर सड़क हादसे के शिकार हो गये. हालांकि दुर्घटना में सत्येन्द्र कुमार, उनका बाडीगार्ड और ड्राईवर सुरक्षित बच गये. जबकि, उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. वह दुमका में किसी सभा को संबोधित करने जा रहे थे.
इसे भी पढ़ें – अब पाकुड़ की जनता कह रही कैसे डीसी के संरक्षण में हो रहा है अवैध खनन, सवालों पर डीसी चुप
सांसद पीएन सिंह पहुंचे अस्पताल


बता दें कि सत्येन्द्र कुमार जियाडा के स्वतंत्र निदेशक हैं. सत्येन्द्र सिंह दुमका लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी भी हैं. हादसे के बाद एहतियात के तौर पर उन्हें धनबाद के एशियन जालान अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत जानने के लिए स्थानीय सांसद पशुपतिनाथ सिंह भी अस्पताल पहुंचे. साथ ही उनके बहुत से समर्थक भी वहां पहुंचे. हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि सत्येन्द्र कुमार की कार में टक्कर मारनेवाला बोलेरो किसका था और कैसे दुर्घटना हुई.



