
Katras: बिहार की राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ मेंं 20 दिसंबर 2022 को राकेश कुमार ( 22 ) बर्षोय की हत्या के मामले मे गिरफ्तार हुई महिला को लेकर पटना पुलिस ने मुराईडीह कॉलोनी निवासी जयनारायण चौहान के घर पर आज रविवार को दबिश दी. लेकिन महिला नहीं मिली. महिला को पटना स्टेशन पर गिरफ्तार किया गया. मिली जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर लगभग 3 बजे बरोरा थाना क्षेत्र के मुराईडीह कॉलोनी निवासी जयनारायण चौहान की बहन देवनती देवी की तलाश में पटना की फुलवारीशरीफ पुलिस ने दबिश दी. लेकिन फुलवारीशरीफ पुलिस को महिला नही मिली.
इसे भी पढ़ें: धनबाद: तोपचांची सब्जी बाजार में बाइक में हुआ ब्लास्ट, 5 महिला सहित 7 लोग जख्मी

फुलवारीशरीफ थाना पुलिस ने बताया की बीस दिसंबर को राकेश कुमार ( 22 ) हत्या हुई थी और इस मामले में मृतक की मौसी को हत्या करने की शंका के आधार पर गिरफ्तार करने के लिए आये थे. लेकिन देवनती देवी आज सुबह की ट्रेन से पटना के लिए निकल गई थी और जैसे ही पटना स्टेशन पर ट्रेन से उतरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे ज्यादा जानकारी फिलहाल देने मे असमर्थ है. फुलवारीशरीफ थाना के सब इंस्पेक्टर भगवान राम, धर्मेन्द्र प्रसाद सहित महिला कांस्टेबल आये थे.