
Dhanbad : धनबाद को सुंदर बनाने का नगर निगम भरपूर प्रयास कर रहा है. सड़कों के चौड़ीकरण के बाद अब सड़कों के किनारे स्टीट एलइडी लाइट लगायी जाएगी, इसका लाभ भी आम लोगों को बहुत जल्द मिलने वाला है. शनिवार को बैंक मोड़ से झरिया पुल होते हुए कतरास तक और सिटी सेंटर से बरवाअड्डा तक एलइडी स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना का शिलान्यास किया गया. मौके पर सांसद पशुपतिनाथ सिंह, सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल, मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, उपायुक्त ए दोड्डे, नगर आयुक्त चंद्र मोहन कश्यप के अलावा कई पार्षद मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- राज्य के 70 हजार पारा टीचर गोलबंद: अब आर-पार की लड़ाई, सरकारी आदेश दरकिनार कर 20 से जेल भरो आंदोलन
कुल 2 करोड़ 44 लाख रुपये की योजना
सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा कि राज्य सरकार की योजना बहुत तेजी से चल रही है. दोनों सड़कों को एलइडी लाइट से जगमगाने की कुल 2 करोड़ 44 लाख रुपये की योजना बनाई गयी है. बता दें कि इस सड़क के किनारे पहले भी स्ट्रीट लाइटें करोड़ों खर्च से लगाई गयी थी. स्ट्रीट लाइटें कम ही जली. पूरी लाइट तो कभी जली नहीं. अब खंभे हैं और उसपर जंग खाई लाइटें. बरवाअड्डा रोड से तो खंभे भी गायब कर दिए गये हैं. इसकी खोज खबर लेनेवाला कोई नहीं है.