
Dhanbad : धनबाद के हीरक रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय में झारखंड बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी पहुंचे. जहां भाजपा नेताओं ने बाबूलाल मरांडी का स्वागत किया. मौके पर धनबाद के सांसद पीएन सिंह, पूर्व मेयर चंद्र शेखर अग्रवाल, विधायक राज सिन्हा समेत विभिन्न प्रखंडों से आए कार्यकर्ताओं बाबूलाल मरांडी से मुलाकात किया.
मौके पर बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के लोगों ने कोरोना काल में आम जनता को दिग्भ्रमित करने का काम किया है.
इसे भी पढ़ें :बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने 7 जुलाई को किया तलब


मौके पर बाबूलाल मरांडी ने केंद्र की मोदी सरकार की जमकर तारिफ की. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कोरोना काल में आम लोगों के हित में काम किया.




केंद्र सरकार की किए गए कार्यों को जनता तक पहुंचाने के लिए जिला स्तरीय सम्मेलन किया गया है. उसके बाद मंडल स्तर तक जाकर जनता के बीच सरकार के कामों को बताया जायेगा.
इसे भी पढ़ें :SL vs IND: अर्जुन रणतुंगा के बिगड़े बोल, कहा- भारतीय ‘बी’ टीम की मेजबानी करना अपमानजनक