
धनबाद : नया बाजार ट्रांसपोर्ट के समीप नाले में अनियंत्रित होकर सवारी से भरा ऑटो जा गिरा. जिसमें दो पैसेंजर एक ड्राइवर को चोटे आई है. फिलहाल तत्काल उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार ट्रैफिक पुलिस कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते ऑटो ड्राइवर देखा. इसी क्रम में ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो चालक को रुकने को कहा, पर ऑटो चालक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा. इसी क्रम में ऑटो नाले में जा गिरा. घटना में सवारी और ऑटो चालक को चोट भी आयी.
मौके पर आसपास के लोगों की मदद से पैसेंजर एवं ड्राइवर को नाले से बाहर निकाला गया. जिसके बाद इलाज के लिए पास नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया.
इसे भी पढ़ें : कोरोना संकट के बीच वापस लौटते मजदूरों ने बढ़ायी चिंता