धनबादः भागाबांध एएसआई 7000 हजार घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
एसीबी की टीम ने पकड़ा
Dhanbad: धनबाद के पुटकी थाना अंतर्गत भागाबांध ओपी के एएसआई को एसीबी की टीम ने मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया. एएसआई को 7 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा. बताया जा रहा है कि एक मामले में केस डायरी पीड़ित पक्ष में लिखने के एवज में रिश्वत की मांग की गई थी.
शिकायतकर्ता संजय विश्वकर्मा उर्फ राजा विश्वकर्मा से एएसआई महेंद्र कुमार ने कांड संख्या 15/19 की केस डायरी पीड़ित के पक्ष में लिखने के एवज में 7 हजार रुपए घूस मांगी थी. औऱ नहीं देने पर आरोपी पक्ष में केस डायरी लिखकर केस को कमजोर करने की धमकी दी. एएसआई की धमकियों से पीड़ित काफी परेशान था. और उसने एएसआई की शिकायत एसीबी से कर दी. जिसके बाद एसीबी की टीम हरकत में आई और भागाबांध ओपी के समक्ष एएसआई महेंद्र कुमार को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. इस दौरान मजिस्ट्रेट दीपमाला भी वहां मौजूद थीं.
मंगलवार को पीड़ित ने एएसआई को रिश्वत की रकम देने के लिए बुलाया. घूस मिलते ही एसीबी ने उन्हें धर दबोचा. और अपने साथ धनबाद ले गई. वही इस मामले में एसीबी की टीम के एस पी सुदर्शन मंडल ने बताया कि संजय विश्वकर्मा द्वारा 7 हजार रुपये एएसआई महेंद्र कुमार ने रिश्वत की मांग की थी. जिसकी शिकायत संजय विश्वकर्मा ने लिखित के रूप में एसीबी के कार्यालय में की थी. जिसके आधार पर ये कार्रवाई की गई और एएसआई को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ेंः राजस्व और इंजीनियर की कमी से जूझ रहा RRDA, योजनाओं की प्लानिंग व मॉनिटरिंग प्रभावित
Comments are closed.