
Dhanbad : धनबाद जिले में अवैध कोयला कारोबार बड़े पैमाने पर संचालित हो रहा है. जिसे लेकर एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जिला मुख्यालय एसडीपीओ अमर पांडेय तथा माइनिंग विभाग ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. जिसमें गोविंदपुर थाना अंतर्गत फुफवाडीह स्थित लक्ष्मी फ्यूज कोल डिपो में 3700 टन अवैध कोयला जब्त किया गया.
इसे भी पढ़ें : पुलिस ने परसुडीह से नाबालिग को ले भागनेवाले को लड़की का साथ धर दबोचा
कोयले से संबंधित किसी तरह के कागजात डिपो संचालक के द्वारा नही दिखाये जाने के बाद पुलिस और माइनिंग की टीम ने कोयले को जब्त किया. इसके साथ ही डिपो के संचालक गोविंद दुधानी और रेणु दुधानी पर गोविंदपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है.
एसडीपीओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि लक्ष्मी फ्यूज कोल डिपो में अवैध कोयला का कारोबार किया जा रहा है. जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर पुलिस और माइनिंग विभाग की टीम ने संयुक्त छापेमारी की. जिसमें 3700 टन अवैध कोयला जब्त किया गया है.
इसे भी पढ़ें :बिहारः पंचायत चुनाव के लिए आज से नामांकन शुरू, पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में नामांकन