
Dhanbad : राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर गुरुवार को खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों के 20 खिलाड़ियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. धनबाद के सर्किट हाउस में धनबाद जिला तीरंदाजी संघ और धनबाद जिला खो खो संघ की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद विधायक राज सिन्हा उपस्थित थे. विधायक राज सिन्हा ने तीरंदाजी, खो-खो, बॉलीबॉल, हॉकी, बैडमिंटन के चयनित 20 खिलाड़ियों को सम्मानित किया. इसमें कुछ पूर्व खिलाड़ी भी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें – 2008 वाली मंदी की आहट! मार्केट से पैसा निकाल रहे हैं अमेरिकी CEO
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए विधायक राज सिन्हा ने कहा कि धनबाद और झारखंड में कई खिलाड़ी उभर कर आये हैं जिन्होंने अपने राज्य का नाम रोशन किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेल दिवस पर फिट इंडिया की शपथ दिलायी है. जब इंडिया फिट रहेगा, तो देश फिट रहेगा.


इसे भी पढ़ें – चेंबर चुनावः लागू हो गयी आचार संहिता, 7 सितंबर से चुनाव प्रचार नहीं करेंगे प्रत्याशी



