
Dhanbad: बाघमारा के कतरास थाना अंतर्गत पंचगढ़ी बाजार में एक महिला से एक लाख नब्बे हजार रुपये की छिनतई हो गयी.
महिला द्वारा एसबीआइ कतरास से दो लाख रुपये की निकासी की गयी थी. उसके बाद लगभग 10 हजार रुपये की खरीदारी भी की गयी. खरीदारी के क्रम में ही अपराधियो ने महिला के पैसे गिर जाने की बात कहते हुई चकमा देकर महिला के रुपये छीन लिये.
घटना की सूचना पर कतरास थाना प्रभारी ने तफ्तीश के दौरान बैंक के सीसीटीवी को भी खंगाला पर सफलता नही हाथ नहीं लगी. फिलहाल लिखित शिकायत के आधार पर छानबीन जारी है.
इसे भी पढ़ें – झारखंड के इलाके में बप्पी दा के म्यूजिक के क्रेजी थे लोग
पुलिस को जानकारी दी जानी थी
बताते चलें कि कतरास थाना प्रभारी रासबिहारी लाल ने अपने पदस्थापना के समय ही स्थानीय बैंक अधिकारियों के साथ बैठक कर यह आदेश दिया था कि एक लाख जैसी मोती रकम निकासी करनेवाले ग्राहकों की सूचना थाना में दी जानी है ताकि उसे उसके घर तक थाना की सुरक्षा के पहुंचाया जा सके और इस तरह की घटना पर लगाम लगायी जा सके.
इसे भी पढ़ें – केंद्र की चयनित एजेंसी नहीं कर रही कुसुम योजना में काम, ज्रेडा को मिले निर्देश: मिथिलेश ठाकुर