
Dhalbhumgadh : धालभूमगढ़ प्रखंड के रघुनाथडीह के रहने वाली हिमानी महतो का पेट में दर्द होने के कारण रह नहीं पा रही थी. तब परिवार वालों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहां डॉक्टरों ने बताया पेट के बच्चेदानी में दर्द है. ऑपरेशन किया जाएगा. काफी खर्च बताया. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण इलाज नहीं करा पा रहे थे. इसकी जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता सुजन कुमार मन्ना को परिवार वालों ने दी. मन्ना ने मामले को संज्ञान में लिया एवं ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, परिवहन मंत्री चंपई सोरेन, जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो, प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी और जिले के डीसी को दी. 2 मिनट के भीतर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मामले को संज्ञान में लिया. हिमानी महतो को इलाज की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कर सूचित करें. इसके बाद धालभूमगढ़ सामुदायिक केंद्र पहुंचाया गया. सामुदायिक केंद्र से एमजीएम रेफर कर दिया गया. डीसी ने कहा कि मामले को संज्ञान में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए माताजी को एमजीएम रेफर कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें- घाटशिला कॉलेज : हादसे में मरे दो छात्रों को दी गयी श्रद्धांजलि