
Koderma: वन विभाग की टीम ने बीती रात रेंजर केके ओझा के नेतृत्व में ढिबरा लदा मारुति वैन वाहन को जब्त किया. विभाग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कोडरमा बंजरग बली मंदिर के पास से उक्त वाहन को जब्त किया गया. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी.
इसे भी पढ़ें :27 दिसंबर को सांसदों और विधायकों को कृषि बिल के विरोध में ज्ञापन सौंपेगी किसान सभा
इस बाबत रेंजर केके ओझा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि डोमचांच जंगल से ढिबरा लोड करके एक वाहन तिलैया की ओर जा रहा है जिसकी सूचना पर उक्त वाहन को जाते देख वाहन को रुकने को कहा गया. पर वाहन तेज गति से भागने लगा जिसको पीछा कर मंदिर के पास ढिबरा लदा ओमनी को जब्त कर लिया गया. गाड़ी में 1 टन ढिबरा लोड था जिसकी कीमत बीस हजार से ज्यादा बताई जा रही है.

मौके पर वनपाल राकेश साव, वनरक्षी राजेश साव, अजीत कुमार मनोज कुमार मरांडी, अमरेंद्र कुमार, राजेश कुमार यादव आदि मौजूद थे.


इसे भी पढ़ें :धनबाद : जिले में ऑटो चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर