
Ranchi : झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा ने बुधवार को पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत टोंटो थाना क्षेत्र का दौरा किया. डीजीपी नीरज सिन्हा के अलावा एडीजी अभियान, एडीजी स्पेशल ब्रांच, आइजी सीआरपीएफ, आइजी अभियान सहित चाईबासा एसपी भी मौजूद थे. डीजीपी ने नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन को लेकर पश्चिमी सिंहभूम का दौरा किया.
इस दौरान उन्होंने सुरक्षा बलों का हौसला बढ़ाया, डीजीपी ने नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन की समीक्षा भी की. साथ ही कई दिशा- निर्देश भी दिये.
डीजीपी ने वहां के मुंडा-मानकी एवं आस-पास के ग्रामीणों से सीधा संवाद किया तथा उनको हो रही कठिनाइयों के बारे में जानकारी प्राप्त की. ग्रामीणों द्वारा मुख्यतः पेयजल, बैंक की समस्या, मोबाइल नेटवर्क की समस्या बतायी गयी. डीजीपी ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए समाधान का भरोसा दिलाया.
डीजीपी ने सामुदायिक पुलिसिंग के तहत उपस्थित ग्रामीणों के बीच 150 पीस जर्सी, 10 फुटबॉल, धोती 50 पीस, गंजी 50 पीस, साड़ी 50 पीस, लुंगी 50 पीस, गमछा 60 पीस एवं 100 जोड़ा चप्पल का आम लोगों के बीच वितरण किया.