
Ranchi : लगातार हो रही बारिश को लेकर डीजीपी एमवी राव ने पुराने और कमजोर हो चुके पुलिस के भवनों को तत्काल खाली कराने का आदेश दिया है. राज्य के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश और तेज गति से चल रही हवा से उत्पन्न समस्याओं के मददेनज़र सभी जिले के एसएसपी, एसपी और सभी वाहिनी के कमांडेंट को डीजीपी ने आदेश देते हुए एहतियात बरतने तथा कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ें – SC ने दोषी माना, प्रशांत भूषण कह रहे-सजा पाने को तैयार, फिर मोदी सरकार क्यों कह रही- माफ कर दीजिये
पुलिस के भवनों की इंजीनियरों से जांच करायें


डीजीपी ने आदेश देते हुए कहा है कि वैसे सभी पुलिस प्रतिष्ठान, थाना, कार्यालय या आवासीय परिसर, बैरक जिनमें पानी टपकता है और जो काफी पुराने एवं कमजोर हो चुके हैं, उनकी इंजीनियरों से तत्काल जांच करायी जाये. अगर सुरक्षित नहीं हो तो भवन खाली करवा दें या उसकी जगह तत्काल कोई वैकल्पिक व्यवस्था करें.




जिला प्रशासन से संपर्क स्थापित कर उनकी मदद करें
डीजीपी ने आदेश देते हुए कहा है कि अपने-अपने क्षेत्राधिकार में जल जमाव या किसी तरह का बड़ा संकट जनता के सामने उत्पन्न हो तो इस परिस्थिति में अपने पास उपलब्ध पुलिस बल एव संसाधनों के माध्यम से जिला प्रशासन के संपर्क स्थापित कर उनकी मदद करने का यथासंभव प्रयास करें. इस प्रयास में पुलिस मुख्यालय के स्तर से कोई समर्थन की आवश्यकता हो तो फोन या कन्ट्रोल रूम के माध्यम से डीजीपी, आइजी प्रोविजन, आइजी अभियान, आइजी मानवाधिकार से संपर्क स्थापित करें.
इसे भी पढ़ें – बाजार में पलाश ब्रांड से बिकेंगे एसएचजी के प्रोडक्टस, Online Marketing के लिए भी बनायी जा रही योजना
बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न निम्न दबाव के कारण हो रही है बारिश
बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न निम्न दबाव के कारण गुरुवार को राज्य के हर जिले में सुबह से बारिश हो रही है. राजधानी रांची, धनबाद समेत जमशेदपुर में भी बारिश होने का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी झारखंड के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला खरसावां, रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ में भारी बारिश की संभावना है.
इसे भी पढ़ें – Dhanbad: सतीश का शव कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम
I used to be able to find good info from your blog posts.
Good one! Interesting article over here. It’s pretty worth enough for me.
I really like and appreciate your blog post.
These are actually great ideas in concerning blogging.
Like!! I blog frequently and I really thank you for your content. The article has truly peaked my interest.