
Ranchi: झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा आज लखनऊ रवाना होंगे. वहां 19 से 21 नवंबर तक होने वाले तीन दिवसीय डीजीपी कांफ्रेंस में हिस्सा लेंगे. कांफ्रेंस में देश की आंतरिक व बाह्य सुरक्षा पर प्लान बनने वाला है. कांफ्रेंस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी संबोधित करेंगे. बैठक में प्रधानमंत्री के निर्देशन में विदेशी घुसपैठ को रोकने से लेकर एनजीओ को एफसीआरए के तहत मिलने वाले विदेशी फंड के दुरुपयोग को रोकने के लिए भी ठोस प्लान बनेगा.
इसे भी पढ़ें: Corona Update: देश में मार्च 2020 के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या सबसे कम, जानें-कितने नये संक्रमित मिले
इस कांफ्रेंस में स्लीपर सेल, साइबर आतंकवाद, एनजीओ को एफसीआरए के तहत मिलने वाले विदेशी फंड के दुरुपयोग, कश्मीर में होने वाली हिंसा को रोकने, राज्यों की सीमा से हो रही मानव, पशु, नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने, देश में होने वाली नक्सल गतिविधियों को रोकने, जाली नोट की तस्करी पर नकेल, पूर्वोत्तर राज्यों में आए दिन होने वाली हिंसा को रोकने तथा चीन व बांग्लादेश की सीमा पर तैनात सुरक्षा की व्यवस्था आदि पर विचार-विमर्श किया जाएगा. बैठक में सभी डीजीपी आपसी समन्वय पर भी विचार-विमर्श करेंगे, ताकि मिल-जुलकर देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत बनाया जा सके.