
Giridih:डीजीपी नीरज सिन्हा देवघर जाने के क्रम में परिवार के साथ डीजीपी नीरज सिन्हा कुछ देर के लिए गिरिडीह परिसदन भवन में भी रुके. सिन्हा का स्वागत डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अमित रेनू समेत कई अधिकारियो ने बुके देकर किया. मौके पर डीजीपी ने जिले के विधि व्यस्था की पूरा हाल भी एसपी अमित रेनू से लिया. कुछ देर रुकने के बाद डीजीपी देवघर रवाना हो गए.
इसे भी पढ़ें:झारखंड में उत्पादक कंपनियों पर करोड़ों का बकाया, सालाना छह हजार करोड़ के नुकसान में निगम