
Ranchi : आगामी श्रावणी मेला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देवघर में प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए डीजीपी नीरज सिन्हा देवघर पहुंचे. आगामी 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी का कार्यक्रम प्रस्तावित है. वहीं 15 जुलाई से सावन मेला शुरु होने जा रहा है. इससे पहले देवघर पहुंचने पर डीजीपी नीरज सिन्हा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. डीजीपी नीरज सिन्हा ने बताया कि दो साल बाद सावन मेला शुरु होने जा रहा है. इसकी तैयारी की जानकारी ली जा रही है. चूंकि इस वर्ष अत्यधिक भीड़ होने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता. वही देवघर में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है. एयरपोर्ट के अधिकारी से सुरक्षा से जुड़े अलग-अलग बिदुओं पर जानकारी ली जायेगी. मिडिया से बात करते हुए देवघर कोर्ट में गोली कांड पर बताया कि उसका भी रिव्यू किया जायेगा. हालांकि देवघर पुलिस मामले में बेहतर काम किया है.
सांसद निशिकांत दुबे ने दी जानकारी
सांसद निशिकांत दुबे ने पीएम आगमन की जानकारी ट्वीट पर दी है. उन्होने लिखा है बाबा नगरी में शिवभक्त प्रधानमंत्री जी का भव्य स्वागत होगा. प्रधानमंत्री जी के आगमन की खुशी यहां की जनता में साफ़ दिख रही है, बाबा नगरी की गलियां निखर उठी है, सभी लोगों में एक अलग जूनून और खुशी की लहर नज़र आ रही है. प्रधानमंत्री का 8 साल, बेमिसाल. मालूम हो कि देवघर एयरपोर्ट का निर्माण करीब 653.75 एकड़ में 401.34 करोड़ की लागत से कराया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मई 2018 में इसका आनलाइन शिलान्यास किया था. मंत्रालय की ओर से विमान सेवा शुरू करने के लिए हरी झंडी भी मिल चुकी है. प्रधानमंत्री का सरकारी कार्यक्रम एयरपोर्ट पर ही होगा. देवघर कालेज में पार्टी की ओर से सभा आयोजित होगी.


इसे भी पढ़ें: रांची में Nucleus Mall के पास बनेगा फुट ओवर ब्रिज, GEL Church Complex के समीप होगी Escalators की सुविधा



