
Ranchi : झारखंड पुलिस एसोसिएशन के केंद्रीय कार्यालय में रविवार को झारखंड पुलिस परिवार प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में सफलता पाने वाले पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों के बच्चों को सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि डीजीपी नीरज सिन्हा ने 74 लोगों को सम्मानित किया. खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराने वाले, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में सफलता पाने वाले लोगों को संबोधित करते हुए डीजीपी ने कहा कि बच्चों को अपने माता-पिता की भावनाओं की कद्र करते हुए उन्हें गौरवान्वित होने का मौका देना चाहिए. डीजीपी ने मौके पर मौजूद सफलता पाए हुए लोगों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. इस दौरान डीजीपी के अलावा रांची एसएसपी किशोर कौशल समेत अन्य कई पुलिस पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें: दशम फॉल इलाके में लूटपाट की योजना बना रहे तीन अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद