
Ranchi: डीजीपी एमवी राव ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से ईद की नमाज अपने घरों में ही अदा करने की अपील की है. एमवी राव ने ट्वीट करते हुओ ईद की अग्रिम बधाई दी है. साथ ही कहा है कि ईद हमारे पास जो भी है उसे बांटने और दूसरों की देखभाल करने का दिन है.
Eid is a day of sharing what we have and caring for others. May you have a
wonderful Eid this year! #EidMubarak in advance. I appeal to celebrate the joyous occasion at homes only. This protects you and your family from #COVID19 . May the merciful Almighty bless humanity 🙏 pic.twitter.com/n6aVrXw1wA— Mandava V Rao (@MVRaoIPS) May 22, 2020
आपकी इस साल की ईद शानदार हो. मैं आपसे घरों में ही इस खुशी के मौके को मनाने की अपील करता हूं. यह आपको और आपके परिवार को कोविड-19 से बचाता है. दयालु सर्वशक्तिमान मानवता को आशीर्वाद दें.
इसे भी पढ़ें- क्या अपनी विफलता को छिपाने के लिये देशभक्ति का जोश बढ़ाने में जुट गये हैं दुनिया भर के सत्ताधीश
लॉकडाउन के मद्देनजर घर से ही अदा करनी होगी ईद की नमाज
रमजान-उल मुबारक माह के बाद ईद-उल-फितर के इस मुबारक दिन के सुबह मुस्लिम समुदाय के लोग ईदगाह में जमा होकर ईद की नमाज अदा करते हैं. लेकिन इस बार कोरोना वायरस और लॉकडाउन के मद्देनजर लोगों को ईद की नमाज अपने घरों में ही अदा करनी होगी.
लॉकडाउन 4.0 के कारण इस बार एक साथ मस्जिदों में इक्कठा होकर नमाज पढ़ने की मनाही है. रमजान का पाक महीना अपने अंतिम चरणों में है. रमजान के बाद ही ईद-उल-फितर का त्योहार आता है, जो इस्लाम धर्म का एक पावन पर्व है.
इस साल चांद के दीदार के बाद ईद उल फितर 25 या 26 मई को मनायी जा सकती है. इस दिन लोग नमाज अदा कर रोजे का समापन करते हैं. इस दिन का विशेष महत्व है.
इसे भी पढ़ें- #RBIGovernor ने रेपो रेट में 0.40% की कटौती की, EMI भुगतान पर दी 3 महीने की अतिरिक्त मोहलत