
New Delhi: अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन द्वारा वैश्विक विमानन सुरक्षा रैंकिंग में भारत 48वें स्थान पर पहुंच गया है. चार साल पहले देश 102वें स्थान पर था. अधिकारियों ने कहा कि रैंकिंग में सिंगापुर शीर्ष पर है. दूसरे स्थान पर यूएई और तीसरे पर दक्षिण कोरिया है. इसके यूनिवर्सल सेफ्टी ओवरसाइट ऑडिट प्रोग्राम के सतत निगरानी दृष्टिकोण के तहत आईसीएओ कोऑर्डिनेटेड वैलिडेशन मिशन 9 नवंबर से 16 नवंबर तक चलाया गया था. शनिवार को डीजीसीए प्रमुख अरुण कुमार ने बताया कि नियामक ने भारत की सुरक्षा रैंकिंग को उन्नत करने के लिए अथक परिश्रम किया है और इसके परिणाम सामने हैं. उन्होंने कहा कि सुरक्षा तत्वों के प्रभावी कार्यान्वयन के मामले में देश का स्कोर सुधर कर 85.49 प्रतिशत हो गया है.

इसे भी पढ़ें: Parliament: शीतकालीन सत्र में तीन बड़े मुद्दों से सरकार को घेरने की तैयारी में कांग्रेस
16 नवंबर को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा कि लेखा परीक्षा कानून, संगठन, व्यक्तिगत लाइसेंसिंग, संचालन, उड़ान योग्यता और हवाई अड्डे के क्षेत्रों में आयोजित की गई थी. इसने एक विज्ञप्ति में कहा था प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, मिशन बेहद सफल रहा. भारत ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और हमारे स्कोर में काफी सुधार होगा, जो हमें सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा मानकों और निरीक्षण प्रणालियों वाले देशों की कंपनी में डाल देगा.