
Ramgarh : कोरोना संक्रमण की वजह से विगत 22 अप्रैल 2020 से ही रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा हुआ है. मगर, मां छिन्नमस्तिके के प्रति लोगों की आस्था इस कदर है कि मंदिर बंद रहने के बावजूद दूर-दराज से श्रद्धालु लगातार पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में आषाढ़ शुक्ल पक्ष तिथि पंचमी दिन बुधवार को शुभ मुहूर्त होने के कारण राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से काफी संख्या में श्रद्धालु रजरप्पा मंदिर पहुंचे. श्रद्धालुओं ने मंदिर के बाहर ही मुख्य द्वार के समक्ष पूजा-अर्चना कर मां भगवती का ध्यान किया और सीढ़ियों पर पुष्प चढ़ाकर मां छिन्नमस्तिके से सुख-समृद्धि की कामना की. यहां पहुंचे श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री हेमंत व राज्य सरकार से जल्द मंदिर खोलने की मांग की.
इसे भी पढ़ें : खूंटी में महिला और उसके दो बच्चों का शव कुएं में मिला, जांच में जुटी पुलिस