
Ramgarh : रविवार को जिले के उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने अपनी पत्नी कल्याणी सिन्हा एवं बेटे अतुल सिन्हा के साथ रामगढ़ के नई सराय स्थित वात्सल्यधाम का दौरा किया.

इस दौरान उप विकास आयुक्त ने वात्सल्यधाम में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेते हुए संचालकों से बच्चों को केंद्र के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की विस्तार से जानकारी ली.

इसे भी पढ़ें :मन की बात : पीएम ने बताए कोरोना से बचाव के रास्ते, अपनी मां का भी किया जिक्र
मौके पर उप विकास आयुक्त ने केंद्र में रह रहे बच्चों के साथ काफी देर तक समय बिताया. इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ उनकी पढ़ाई लिखाई एवं अन्य विषयों पर विस्तार से बातें की. जहां बच्चों के द्वारा उप विकास आयुक्त को कई कविताएं तथा श्लोक सुनाएं गए.
इसी कड़ी में उप विकास आयुक्त ने अपने साथ लाए विभिन्न प्रकार के खेलों में इस्तेमाल किये जाने वाले उपकरणों जैसे बैट, बॉल, विकेट, कैरम बोर्ड, बैडमिंटन आदि का भी वितरण बच्चों को दिया.
इसे भी पढ़ें :बिहार बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक, राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत कई दिग्गज नेता शामिल
दौरे के दौरान उप विकास आयुक्त एवं उनकी पत्नी ने सभी बच्चों को पढ़ लिखकर अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य हेतु उन्हें शुभकामनाएं दी.
मौके पर सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्र, वात्सल्य धाम संचालकों, कर्मियों सहित अन्य उपस्थित थे.