
Chatra: समाहरणालय परिसर से उपायुक्त अबु इमरान ने जल जीवन मिशन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल चतरा अन्तर्गत जल जीवन मिशन योजना के प्रचार-प्रसार हेतु जन जागरूकता रथ जिले के विभिन्न प्रखण्ड अन्तर्गत क्षेत्रों में घूम घूम कर जल जीवन मिशन का व्यापक प्रचार प्रसार कर आमजनों को जागरूक करने का कार्य करेगी. हर घर नल का जल योजना के तहत लाभ के लिए अपनी जल सहिया या अपने पंचायत के मुखिया से संपर्क कर सकते है.
इसे भी पढ़ें: जैविक खेती को गति देने को बायो फर्टिलाइजर निर्माताओं से भी मदद लेगा OFAJ