
Hazaribag : 12 घंटे में 86 कोरोना मरीज मिलने के बाद हजारीबाग जिला प्रशासन गंभीर नजर आ रही है. जिसे लेकर लगातार मास्क चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है.
गाइडलाइन के अनुपालन के लिए उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद, पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस एवं सदर एसडीओ विद्या भूषण कुमार ने संयुक्त रूप से मीडिया से बात की.
जिसमें बताया गया हजारीबाग में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में अगर कोरोना गाइडलाइन का पालन किया गया तो परिस्थिति बिगड़ सकती है.


इसे भी पढ़ें :ये कैसी लापरवाही! अस्पताल परिसर में ही फेंके जा रहे हैं इस्तेमाल किये हुए पीपीई किट




उपायुक्त ने कहा कि है कि कोरोना नियमों का उल्लंघन किसी भी व्यक्ति के द्वारा किया जाता है उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
सभी इंडोर या आउटडोर स्थानों पर सामूहिक कार्यक्रम (शादी विवाह एवं अंतिम संस्कार को छोड़कर) प्रतिबंधित रहेगा.
शादी में शामिल होने वाले लोगों की संख्या की अधिकतम 200 एवं अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले की संख्या अधिकतम 50 रहेगी. इसके अलावा सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के लिए स्टेडियम में आने की अनुमति होगी.
इसके अलावा सभी होटल,रेस्टोरेंट में बैठने की क्षमता के 50% लोगों के साथ संचालन की अनुमति होगी.
किसी भी सरकारी कार्यालय,निजी कार्यालय, व्यापार प्रतिष्ठान, धार्मिक स्थल, कार्यक्रम स्थल, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस स्टैंड, टैक्सी,ऑटो, रिक्शा अन्य सामाजिक स्थानों पर बिना मास्क जाना प्रतिबंधित रहेगा.
इसे भी पढ़ें :बड़ा तालाब और जलाशयों की स्थिति पर नगर आयुक्त को शपथ देने का हाईकोर्ट का निर्देश