
Ranchi: उपायुक्त छवि रंजन ने शनिवार को इटकी प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त ने प्रखंड में किए जाने वाले कार्यों की विस्तार से जानकारी ली. उन्होंने आकस्मिक अवकाश पंजी, आगत निर्गत पंजी, उपस्थिति पंजी, लोकसभा विधानसभा प्रश्नोत्तरी पंजी, सूचना अधिकार पंजी, अंकेक्षण पंजी, वाहन लॉग बुक, जनशिकायत पंजी, पेंशन पंजी, सर्विस बुक की जांच की.
इसे भी पढ़ें: नदी में नहाने गये मारवाड़ी कॉलेज के छात्र की डूबने से हुई मौत, ग्रामीणों ने खोजकर निकाला शव
प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण के बाद उपायुक्त अंचल कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने अलग-अलग विभागों को भूमि हस्तांतरण, अतिक्रमण, अवैध जमाबंदी, म्यूटेशन, आगत निर्गत पंजी, नीलाम पत्रवाद, लगान निर्धारण के मामले, जिला से गए पत्रों के कंप्लायंस, केशबुक एवं अन्य भूमि से संबंधित मामलों की जांच की. इनके साथ अंचल अधिकारी न्यायालय के मामलों की भी जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने आवश्यक निर्देश दिए.


इसे भी पढ़ें: रिम्स की छात्रा ने की आत्महत्या, पति के शराब पीने की लत से रहा करती थी परेशान

